Domain क्या है | Domain Name क्या होता है | What is Domain in Hindi

Types Of Domain | Subdomain | What is Domain in Hindi | Domain Name क्या होता है | Domain Kya Hai.

Domain Kya Hai Domain Name Kya Hota Hai What is Domain in Hindi DNS Subdomain ka matlab Top Level Domain Types Of Domain hindi me
डॉमिन क्या है

Welcome दोस्तो और धन्यवाद की आपने हमारी site को visit किया इस पोस्ट में हम जानेगे Domain के बारे में कैसे इसको use किया जाता है और क्यों, तो चलये सब कूच हम details से जानेगे What is Domain in Hindi.

इस पोस्ट में हम Domain के बारे में जानेगे पर आपको hosting के बारे में नही पता तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े : Web Hosting क्या है in Hindi | What is Web Hosting | Best Hosting

  • (DNS) Domain Name System
  • IP Address – Internet protocol address

Domain Kya Hai | Domain Name क्या होता है | What is Domain in Hindi

चलये तो अब बात करते है डोमेन नाम क्या है या डोमेन क्या होता है डोमेन क्यों कहत्ते है ? जैसे हमारी साइट है RDNTechnical.com या Facebook.com ऐसे ही हर साइट का एक अलग नाम होता है उसी को ही Domain Name कहते है.

और बात करे तो जैसे हमे कही जाना होता है उसके address की मदद से हम वहा जा वहा है उसी तरह से हर साइट का अलग अलग नाम होता है address होता है जिस की हेल्प से हम उस साइट को visit करते है क्योंकि हर साइट का अलग address या Name होता है इसी लीये इसको Domain कहते हैं.

Domain Name क्यों जरूरी है ?

सबसे पेहले बात करतो वेबसाइट को बनाने की टाकि हमे domain के बारे में समज ने में आसानी हो सके, तो वेबसाइट को बनाया जाता है server host computer पर, यह server computer internet से जुड़ा रहता है हमेसा online रेहता है ताकि हम वेबसाइट को access कर सके.

क्योंकि वेबसाइट को बनाया जाता है server host computer पर तो आपको बता दे कि internet पर computer की पेहचान के लीये उसका एक IP Address होता है और IP Address number में होता है जैसे > 122.80.57.316 < तो क्यों इसी को domain की जगह use नही करते.

IP Address को Domain Name की जगह क्यों नही Use कर सकते है ?

जैसा कि IP Address number में होता तो उसे याद रखना मुश्किल होता है.

एक Hosting में multiple site बना सकते है तो उसके लिये भी multiple IP Address की जरूरत पड़ेगी तो यहां भी डॉमिन जरूरत पड़ती है.

अगर website की hosting change करेंगे तो वो IP Address भी बदल जायेगा, मतलब की साइट नाम ?.

ओर बात करे तो जैसे कि हम सब अपने फ़ोन में सभी के नंबर को नाम के साथ सेव करते है ताकि नंबर को याद ना रखना पड़े और हमे आसानी हो सके, इस ही तरह domain name भी work करता है IP Address को domain name में convert करता है.

(DNS) Domain Name System ?

Domain Kya Hai ? इस पोस्ट में अब थोड़ा (DNS) Domain Name System के बारे में जानते है, इस के नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि यह क्या काम करता होगा.

DNS होता है डोमेन को manage करने, Domain को hosting से connect करने – point करने के लिये use होता है.

Domain को Hosting से connect करने के लिये डोमेन DNS में Hosting name server को डॉमिन dns name server में add किया जाता है.

डोमेन और होएटिंग दोनों को एक ही साइट या company से buy किया जाये और उसमें अगर डोमेन होएटिंग को direct कनेक्ट करने का option होतो name server अपडेट करने की जरूरत नही पड़ती वो automatic अपडेट हो जाते है.

पर अगर डोमेन होएटिंग direct कनेक्ट ना हो या फिर Addon domain हो यातो अलग अलग company से दोनों उस case में होएटिंग name server को डोमेन DNS में costom name server ऑप्शन के अंडर add किया जाता है.

डोमेन और होएटिंग connect हिने के वाद वेबसाइट को बनाया जाता है, जब कोई साइट का नाम लिख के साइट को open करता है तब सबसे पहले request जाती है > DNS > IP Address – host server computer > site storage location > publish data > और इस तरह हमे साइट दिखती है.

Domain Kya Hai – Types Of Domain

तो चलये अब हम जानते है कि कितने प्रकार के डोमेन होते है Types Of Domain kya hai और Domain Extensions के बारे में समझते है, Domains Extension मतलब net .org .com यही है.

TLD – Top Level Domain

सबसे important होता है टॉप लेवल डोमेन और सबसे ज्यादा इसी को use किया जाता है तो हम इसके पेहले इसी के बारे में जानेगे.

  • .com – Commercial
  • .net – Network Related
  • .info – Information Related
  • .org – Organization Related
  • .edu – Education Related

CTLD – Country Top Level Domain

अब जानते है Country Top Level Domain का मतलब, Country code Top Level Domain क्या है, यह डोमेन केवल उसी Country में use के लिये होते है, जैसे .in केवल India के लिये या India में use करने के लिये होता है.

CCTLD – Country Code Top Level Domain

  • .in – India
  • .us – United States – America (USA)
  • .uk – United Kingdom – England
  • .id – Indonesiz
  • .ru – Russia
  • .ca – Canada

Subdomain क्या है ?

बात करे Subdomain की तो यह main domain का ही एक हिस्सा होता है, मैन डोमेन में से हम subdomain बना सकते है.

Example Main Domain : RdnTechnical.com

Example Subdomain : Creators.rdntechnical.com

Example Main Domain : Google.com

Example Subdomain :

mail.google.com

play.google.com

मैन डॉमिन के आगे दूसरा word add कर के Subdomain को बना सकते है, तो अब आपको पता चल गया होगा की सबडॉमिन किसे केहते है.

Subdomain create करने के लिये पेहले मैन डोमेन को होस्टिंग में add करना होता है उसके बाद हम hosting के सबडॉमिन option मे subdomain को बना सकते है, और उसमें साइट बना सकते है.

आपको बता दे कि हमे केवल main domain का ही पैसा देना पड़ता है मतलब की मैन डोमेन ही buy करना पड़ता है, सबडोमेन का charge नही होता है.

Domain Kya Hai | Domain Name क्या होता है | What is Domain in Hindi : इस पोस्ट में जो जानकारी हमने दी वो आपको किसी लगी उसके बारे में हमे comment कर के जरूर बताये और इस तरह की और भी जानकारी के लिये RdnTechnical.com को visit करते रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.