Image Optimize कैसे करे SEO Friendly Image Optimization Resize

Image Optimize कैसे करे SEO Friendly Image Optimization करे WordPress Website में.

Image Optimize Kaise Kare SEO Friendly Image How To Optimization Wordpess Website Images Optimize Resize Compress Photo Search Engine Friendly

Hello दोस्तो इस post में हम बात करेंगे कि किस तरह से हम Image को Optimization कर सके और WordPress Website SEO friendly image कैसे बनाये.

Post को fast load करने के लिए image Optimize करना बहुत जरूरी है आप यह जानले की Post को समजाने के लिए Image add करना जितना जरूरी है उतना ही image optimization करना SEO friendly image के लिए जरूरी है.

Image Optimize कैसे करे SEO Friendly Image Optimization Resize

  • Post Related Right Image
  • Image Resize and Compress करना
  • Image Rename करे
  • Image Me Alt Text Add करे

Image optimization कैसे करे optimization करने के लिए हमे कूच point को follow करना होगा तो चलये हम उस point को देखते है जिसके जरिये image SEO friendly बना सके.

Post Related Right Image

Post related right image मतलब आप जिस topic पर post लिख रहे हो उनसे related होनी चाहिए, Post को समाज सके वैसी image add करे ऐसा नही करना कि post topic कूच और हो और image कूच और.

Image ऐसी होनी चाहिए के आप post में जो भी समजाना चाहते हो वो image से समज आ जाये.

अपने post के लिए image खुद ही बनाये, खुद से image बनाने से आप अपने topic अच्छी तरह से समजा सकते हो और उस topic पर copyright आने का खतरा भी नही होता.

अपनी खुदकी image बनाने के लिए आप Photoshop Software या फिर कोई और Software use कर सकते है साथ ही आप अपने Smartphone में image edit करने के लये PicsArt App को use कर सकते है.

Post के लिए image आप चाहतो download भी कर सकते है Image download करना मतलब Google में search किया और कोई भी image download करली ऐसा नही करना है, ऐसा किया तो copyright की problem हो सकती है तो इस लिए ऐसा नही करना.

Google में से Images use करने के लिए Google में image search करे उसके बाद > Images > option पर click करे > Tools > Usage Rights > Labeled for Reuse < image को download कर के edit कर के use कर सकते हो.

दोस्तो Free मे image download करने के लिए आप Pexels.com, Pixabay.com या कोई और भी ऐसी website को use कर सकते है जो copyright free image provide करती हो, आप ऐसी website से अपनी site के लिए image download कर के use कर सकते हो.

Image Optimize कैसे करे ? Image Resize – Compress

अब बात करते है कि image Resize और Compress कर के post में क्यों add करना चाहिए, Image Resize and Compress करने से image Storage size कम होगी और उस image को post में add करते है तो post load fast होगा.

Image – size (70KB) तक रखे हो सके तो, आप Image download करते हो या खुद से edit या design करते हो आपको ध्यान रखना है कि Image की size ज्यादा ना हो, अगर image size ज्यादा हो तो उसे Resize करे.

Image Resize करने से अगर image Quality low होती है तो उस image की size आप ज्यादा रख सकते हो.

Image Rename करे

हमेसा याद रखे कि image upload करने से पेहले image को Rename करना है, SEO friendly image के लिए rename करना जरूरी है, Image को rename करना है ओर image नाम मे post topic नाम add करना है.

हम image को download करते है या image को खुद edit करते है design करते है तो उसका नाम कूच भी हो सकता है जैसे > Pic_02-20-10.10.01.jpg या 1149367.jpg < इस तरह का नाम SEO friendly नही होता है तो आपको उसमे right keyword add करना है.

Example : हम post लिख रहे है > Image Optimize कैसे करे < तो post की main image के Title में आप इसी को add करदे.

Example : Image Optimize Kaise Kare.jpg

Post Details Explain Screenshot – Image को भी आपको Rename करना है Screenshot – Image में जो भी आप दिखा रहे हो या बता रहे हो वो image title में add करे.

Click Here To Visit and Subscribe RDN Technical YouTube Channel

Image में Alt Text Add करे

Image में ” Alt text “ add करना SEO के लिए जरूरी है, Image upload – add करते time image में “Alt Text” add जरूर करे.

Image ” Alt text ” में आप अपनी post का main keyword – Title – post Related keyword add करे.

Image Optimize Kaise Kare SEO Friendly Image How To Optimization Wordpess Website Images Optimize Resize Compress Photo Search Engine Friendly

तो दोस्तो आपने देखा की Image Optimize कैसे करे SEO Friendly Image Optimization Resize कैसे करे, हमे उमीद है कि हमारी दी गई जानकारी से आपको help होगी और अपनी राय हमे comment कर के बताए साथ ही इस तरह की information के लिये इस site को विजिट करते रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.